वाटर कूलर से ठंडा पानी पीकर राहगीरों को मिलेगी भीषण गर्मी से राहत

वाटर कूलर से ठंडा पानी पीकर राहगीरों को मिलेगी भीषण गर्मी से राहत

छपरा : भीषण गर्मी से छपरा के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। राहगीरों को वाटर कूलर से ठंडा पानी पीकर राहत मिलेगी। अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा के द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में भीषण गर्मी को देखते हुए परमानेंट प्रोजेक्ट के तहत लायंस अन्नपूर्णा के सौजन्य से लगभग 50 हजार रुपया के लागत से बने शुद्ध शीतल पेय जल हेतु वाटर कूलर का इंस्टालेशन भगवान बाजार थाना रोड में एक मंदिर परिसर के प्रांगण में किया गया।

इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ. एसके पांडे के द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब द्वारा संचालित अन्नपूर्णा भोजन सेवा से जो फंड इकठ्ठा हुआ था उसी से इस प्रोजेक्ट को किया गया। इसका लाभ आम आदमी से लेकर राहगीर और उस रास्ते से गुजरने वाले रिक्शा चालक, टेम्पू चालक, ठेला चालक एवं विधार्थी आदि ले सकते हैं। उद्घाटन के बाद राहगीरों ने ठंडी पानी पीकर समाज सेवा हेतु लायंस क्लब द्वारा किए गए इस कार्य की प्रशंसा की। वहीं राहगीरों ने भी इसे काफी अच्छा कहा।

यह भी पढ़े : अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष पहुंचे DM कार्यालय

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट

Share with family and friends: