रांची: जिले में दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। उपायुक्त रांची, मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार को जिले के सभी अंचल अधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग आयोजित कर इस दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने सभी अंचल कार्यालयों को म्यूटेशन के लंबित मामलों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया और उन मामलों का निष्पादन तेजी से करने के लिए अधिकारियों को आदेशित किया।
उपायुक्त ने अपर समाहर्त्ता रांची, रामनारायण सिंह को जिले के अंचलों में 10 डिसमिल तक के दाखिल-खारिज के मामलों की सूची तैयार करने का भी आदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में जल्द से जल्द निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए रविवार को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि कार्य दिवसों में अन्य कार्यों में कोई विघ्न न आए।
इसके साथ ही, उपायुक्त ने म्यूटेशन मामलों में दस्तावेजों की कमी होने पर आवेदन को तुरंत रिजेक्ट करने के बजाय आवेदकों को नोटिस भेजने का निर्देश भी दिया।