कैमूर : आगामी 13 नवंबर को बिहार की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर जन सुराज ने अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है। इस चुनावी अभियान के तहत जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर और उनके साथ सभी उम्मीदवार लगातार जनता के बीच पहुंच कर संवाद स्थापित कर रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा रामगढ़ पहुंचे, जहाँ उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर जन सुराज के उद्देश्य और विचारों को साझा किया।
जन सुराज की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर विभिन्न विपक्षी दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। हाल ही में बिहार के मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा द्वारा जन सुराज के खिलाफ कुछ बयानों के जवाब में आनंद मिश्रा ने कड़ा पलटवार करते हुए कहा कि मद्य निषेध मंत्री को अपने कार्यों और विभाग की जिम्मेदारियों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने मंत्री से सवाल किया कि उनके विभाग की विफलताओं को दरकिनार कर जनता को भटकाने वाले ऐसे बयानों का क्या औचित्य है। आनंद मिश्रा ने कहा, अगर गांधीजी के विचारों की बात करते हैं, तो पहले उनके विचारों को समझें और अपने कार्यों पर भी ध्यान दें। आपके विभाग की नीतियां जमीन पर प्रभावी तरीके से लागू नहीं हो पा रही हैं, और यह आपकी जिम्मेदारी है कि उसे सुचारु रूप से लागू करवाएं।
आनंद मिश्रा ने जन सुराज पार्टी की विशेषताओं पर भी रोशनी डालते हुए कहा कि जन सुराज ऐसा मंच है जहां लोग एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और एक-दूसरे को आगे बढ़ाने के लिए काम करते हैं। उन्होंने प्रशांत किशोर के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि स्टार प्रचारकों की सूची में उनका नाम पीछे होना उनके लिए मायने नहीं रखता, क्योंकि संगठन के बड़े उद्देश्य को प्राथमिकता दी गई है।
यह भी देखें :
बिहार की जनता को संबोधित करते हुए आनंद मिश्रा ने कहा कि असली मुद्दे बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, रोजगार, और जनता की सुनवाई से जुड़े हैं, जिन पर ध्यान देना आवश्यक है। उन्होंने जन सुराज की ओर से इन मुद्दों को लेकर जनता को जागरूक करने की प्रतिबद्धता जताई और कहा कि रामगढ़ में जन सुराज एक नई राजनीतिक दिशा का प्रयास कर रहा है, जिससे 2025 में बिहार की जनता को एक बेहतर अवसर मिल सके। आनंद मिश्रा ने चार सीटों पर जन सुराज की मजबूत दावेदारी का विश्वास जताते हुए कहा कि हमारे सभी उम्मीदवार समाज से जुड़े हैं और प्रभावी तरीके से अपनी बात रखने वाले हैं। प्रशांत किशोर के नेतृत्व और जन सुराज की टीम के समर्पण के साथ उन्होंने उपचुनाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
यह भी पढ़े : शीतकालीन सत्र को लेकर राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना