मुंगेर : काली मंदिर में साईं बाबा- बिहार के मुंगेर से एक बड़ी चमत्कार की खबर सामने आ रही है.
यहां के संग्रामपुर प्रखंड के सरकटिया गांव के काली मंदिर के माता की पिंडी पर
खुद ब खुद साईं भगवान की आकृति प्रकट हुई है. जिसके बाद दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

काली मंदिर में साईं बाबा: चमत्कार को देखने के लिए लोगों की उमड़ रही भीड़
लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह चित्र बड़ा दिख रहा था,
लेकिन ज्यों ज्यों दिन के उजाले बढ़ रहे हैं साईं भगवान की चित्र छोटी हो रही है.
इस चमत्कार को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है.

ग्रामीण ने दी ये जानकारी
वहीं सबसे पहले दिव्य दर्शन देखने वाले संतोष सिंह भदौरिया ने बताया कि मैं सुबह सुबह खेत की ओर जा रहा था. उसी क्रम में काली मां का दर्शन करने का मन हुआ. जैसे ही काली मंदिर के दरवाजे को खोला तो साक्षात साईं बाबा खड़े दिखे, जिसे देख मैं आबाक रह गया और मन में एक अलग की खुशी भी मिली कि जिसे मैं रोज याद करता हूँ और एक बार दर्शन के लिए मन में ही सोचता हूँ आज वो हमें साक्षात दर्शन दे दिये हैं. वहीं इस दिव्य दर्शन को देखने के लिए ग्रामीणों की लंबी लाइन सुबह से ही लगी हुई है.
रिपोर्ट: अमृतेश सिन्हा