मोबाइल में आये आपातकालीन मैसेज देख कर घबरा गये लोग

रांची: दूरसंचार विभाग ने बुधवार को झारखंड-विहार सर्किल के उपभोक्ताओं को आपातकालीन मैसेज भेजा. इससे लोग घबरा गये एयरटेल ग्राहकों को करीब साढ़े तीन बजे यह मैसेज मिला.

इसका रिंग टोन और वाइब्रेशन बिल्कुल अलग तरह का था. मोबाइल उपभोक्ताओं का फोन अचानक अलर्ट अलार्म देने लगा. मोबाइल पर एक संदेश भी था.

इसे देखकर हर कोई परेशान हो गया, थोड़ी के लिए लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था. हालांकि, यह एक ट्रायल मैसेज है, जो विभाग ने आपदा के समय चेतावनी जारी करने के लिए तैयार किये गये सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम के परीक्षण के तहत भेजा नेशनल इमरजेंसी अलर्ट देर सिस्टम का हिस्सा झारखंड दूरसंचार विभाग के एजीएम सेल्स एंड मार्केटिंग शांतनु लाला ने बताया कि स्मार्टफोन यूजर्स के मोबाइल पर तेज बीप की आवाज के साथ इमरजेंसी अलर्ट, सर्वर का फ्लैश मैसेज ट्रायल से पहले भेजा गया.

इसमें स्पष्ट लिखा था कि आपको इस पर ध्यान देने या परेशान होने की जरूरत नहीं है, यह मैसेज टेस्ट नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट करना है.

Share with family and friends: