बेगूसराय : बेगूसराय में एक बार फिर भीड़ का क्रूर चेहरा देखने को मिला। जहां बैटरी चोरी के आरोप में लोगों ने बिजली के पोल में बांधकर जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र से हेमरा चौक के पास की है। हालांकि आरोपी युवक अपने आप को लगातार बेकसूर होने का गुहार लगाता रहा लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे।
चोरी के आरोप में बिजली के पोल में बांधकर बेहरमी से पीटा गया
चोरी के आरोप में बिजली के पोल में बांधकर बेहरमी से पीटा रहा आप तस्वीरों में देख सकते हैं। किस तरह से उग्र भीड़ के द्वारा आरोपी युवक को बिजली के पोल में बांधकर जमकर पिटाई कर रहे हैं। हालांकि इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाना पुलिस को दी। घटनास्थल पर मुखसील थाने के पुलिस पहुंचकर वीर के चंगुल से छुड़ाकर आरोपी युवक को जान बचाई और अपने साथ थाना ले गया।
आरोपी युवक पर दुकान से बैटरी चोरी का आरोप था
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पर दुकान से बैटरी चोरी का आरोप था। इसी मामले में लोगों ने उस युवक को पकड़ लिया पहले बिजली के पोल में बांध दिया उसे जमकर बेहरमी से पिटाई की। इस दौरान दुकानदार राजीव कुमार ने बताया है की दुकान से बैटरी इन्वर्टर और रुपया चोरी कर भाग रहा था तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की और बिजली के पल में बांध दिया गया। उन्होंने बताया कि दो युवक था जिसमें एक युवक मौके से भागने में सफल रहा। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़े : कुख्यात इनामी स्मैक तस्कर गिरफ्तार…
अजय शास्त्री की रिपोर्ट
Highlights