रांची: रांची में अब भी लगातर गर्मी पड़ रही है,और अभी इस से राहत मिलने की उम्मीद भी नहीं है। सुबह से शाम चार बजे तक गर्मी से सबका बुरा हाल है।
चार बजे के बाद धूप कम होने पर थोड़ी राहत मिलती है, पहली बार रांचीवासी ऐसी गर्मी से दो-चार हो रहे हैं। सुबह दस बजे के बाद ही हीट वेव शुरू हो जा रहा है। जल्द ही प्री मानसून के बारिश के आसरा है। बारिश हो तो कुछ राहत मिलने की उम्मी है।
गर्मी के कारण लोग घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर पा रहें है। बिजली कब आ रही है, कब जा रही है, पता नहीं चल रहा है।
इस परिस्थित में भी बिजली विभाग ओवरलोड की बात कह पल्ला झाड़ लेता है। अपर बाजार निवासी धीरज बंका कहते हैं कि इस बार गर्मी ने तबाह कर दिया है।
गर्मी की मार से सबसे अधिक बच्चें और बुजुर्ग परेशान हो रहें है इस बार की गर्मी में न बाहर चैन न घर में चैन। गर्मी को लेकर आम लोगों का कहा है कि राजधानी में ऐसी गर्मी की कल्पना नहीं की थी, ऐसी गर्मी तो राजस्थान में पड़ती है।