‘Justice for Badal’ के बैनर तले लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी, समाहरणालय के सामने नारेबाजी

'Justice for Badal' के बैनर तले लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी, समाहरणालय के सामने नारेबाजी

सासाराम : सासाराम में बादल सिंह हत्याकांड के खिलाफ आज सासाराम में ‘जस्टिस फॉर बादल’ के बैनर तले लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और समाहरणालय पर आकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। बता दें कि 27 दिसंबर को बादल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात में हत्या का आरोप तात्कालिक यातायात डीएसपी आदिल बेलाल पर लगा था। जिसको लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। चुकी यह पूरा मामला अपराध अनुसंधान विभाग के अधीन चला गया है। न्याय में देरी होने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। पूरे नगर में जुलूस निकाला और समाहरणालय के सामने धरने पर बैठ गए। बाद में प्रभारी जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया।

यह भी पढ़े : बादल सिंह के परिवार से मिले नीरज बबलू, कहा- दोषी पर जरूर होगी कार्रवाई

यह भी देखें :

सलाउद्दीन की रिपोर्ट

Share with family and friends: