PK का मायावती पर करोड़ों रुपये लेकर चुनावी टिकट देने का आरोप

प्रशांत किशोर उर्फ पीके

डिजीटल डेस्क : PK का मायावती पर करोड़ों रुपये लेकर चुनावी टिकट देने का आरोप। बिहार में 4 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में जन सुराज के लिए शक्त-परीक्षण में जुटे दिग्गज चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उर्फ पीके (PK) ने यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा की सुप्रीमो मायावती पर बड़ा आरोप लगाया है।

PK ने कहा कि दलितों की सियासत का दावा करने वालीं बसपा सुप्रीमो मायावती चुनावों में टिकट देने के लिए प्रत्याशी से करोड़ों रुपये लेतीं हैं और तभी सिंबल देती हैं।

रामगढ़ के वोटरों को PK ने मायावती को लेकर किया सजग

भभुआ में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नुआंव प्रखंड से अपने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान प्रशांत किशोर उर्फ PK ने बसपा प्रमुख मायावती पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि- ‘बसपा की विचारधारा के आधार पर यहां के लोग वोट देते आए हैं। लेकिन, जब आपके बच्चे बीमार होते हैं या आप पर कोई संकट आता है, तो न तो मायावती आती हैं और न ही उनके नेता।

…मायावती करोड़ों रुपये लेकर बसपा का टिकट देती हैं। करोड़ों रुपये देकर टिकट पाने वाला नेता आपकी चिंता करेगा या मायावती को दिए गए पैसों की?

…आपसे अपील है कि आने वाले उप-चुनाव में आप अपनी जाति का बंधन तोड़कर अपने बच्चों के भविष्य के लिए, अपने बिहार के भविष्य के लिए वोट करें, ताकि बिहार का कोई युवा जब दूसरे राज्य में जाए, तो उसे कोई बिहारी कहकर गाली न दे’।

Share with family and friends: