बिहार में चौथी बार आ रहे हैं पीएम, दरभंगा में करेंगे चुनावी जनसभा

बिहार में चौथी बार आ रहे हैं पीएम, दरभंगा में करेंगे चुनावी जनसभा

पटना : लोकसभा चुनाव को देखते हुए बड़े-बड़े नेताओं के साथ-साथ पार्टियों की तरफ से ताबड़तोड़ चुनावी रैली देखने को मिल रही है। देश में दो चरण के मतदान हो चुके हैं। तीसरे चरण का चुनाव सात मई को होने वाले हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन में तीन से चार चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

22Scope News

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में आज उनका चौथा दौरा है। पीएम मोदी आज बिहार के दरभंगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वह दोपहर 3.30 बजे दरभंगा पहुंचेंगे। दरभंगा से एनडीए प्रत्याशी व वर्तमान में बीजेपी के सांसद गोपाल जी ठाकुर चुनावी मैदान में अपना फिर से किस्मत अजमा रहे हैं। सांसद गोपाल जी ठाकुर ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्टर जारी किया है। उन्होंने मिथिला में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिथिलाक ह्दयस्थली दरभंगा में अहां के हार्दिक स्वागत के संग हार्दिक अभिनंदन है।

यह भी पढ़े : मोदी की हुंकार, कहा- मुंगेर की ये धरती… स्वाभिमान की धरती है

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: