PM Modi Address to Nation: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के बाद आज पीएम मोदी ने पहली बार देश को संबोधित (PM Modi Address to Nation) किया। पीएम मोदी ने सीमा पार आतंकवाद पर भारत के दृढ़ रुख को दोहराते हुए कहा कि “आतंकवाद और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते।” पीएम मोदी ने कहा, “आतंकवाद और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते, पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते।”
Highlights
PM Modi Address to Nation: सुरक्षाबलों को खुली छूट दी
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक नाम नहीं है, बल्कि करोड़ों लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है और न्याय की प्रतिज्ञा है। उन्होंने कहा, “हमने आतंकवादियों को खत्म करने के लिए सुरक्षाबलों को खुली छूट दी। आज सभी आतंकी शिविरों को हमारी बेटियों और बहनों से ‘सिंदूर’ मिटाने का नतीजा समझ में आ गया है।”
बता दें कि, भारत और पाकिस्तान तत्काल प्रभाव से शनिवार को युद्धविराम पर सहमत हो गए थे। इसकी जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी थी। हालांकि दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम समझौते पर सहमति बनने के कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया था। पाकिस्तान ने जम्मू समेत कई सीमावर्ती इलाकों में गोलीबारी और ड्रोन्स से हमला किया था।