NEW DELHI: मोरबी पुल दुर्घटना – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोरबी की स्थिति
पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. मोरबी में रविवार शाम
झूला पुल गिरने से हादसा हुआ था. प्रधानमंत्री को मोरबी में
इस दुर्घटना के बाद चलाए जा रहे राहत और
बचाव कार्यों की जानकारी दी गई. कल शाम
गांधीनगर में राजभवन में हुई बैठक में इस त्रासदी से
जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा हुई. श्री मोदी ने पीड़ित लोगों के
लिये हरसंभव सहायता सुनिश्चित करने पर जोर दिया.
बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल (Chief Minister Bhupendra Bhai Baghel) और
उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी उपस्थित थे.
प्रधानमंत्री (Prime Minister) आज मोरबी का दौरा करेंगे.
राज्य सरकार ने दुर्घटना में मारे गए लोगों को
श्रद्धांजलि देने के लिए एक दिन का शोक घोषित किया है.
मोरबी पुल दुर्घटना – श्रीलंका के राष्ट्रपति ने शोक जताया
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Sri Lankan President Ranil Wickremesinghe) के कार्यालय की
ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है.
इसके अनुसार, राष्ट्रपति ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
को भेजे संदेश में कहा कि वह पुल ढहने की
इस दुखद घटना से स्तब्ध और दुखी हैं.
राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार और श्रीलंका के लोग
आपके, सरकार और भारत के लोगों, विशेष रूप से
जान गंवाने वाले नागरिकों के परिवारों के प्रति
गहरी संवेदना व्यक्त करने में मेरे साथ शामिल हैं.
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
बचाव कार्य में हर सफलता की कामना करता हूं.
मोरबी पुल दुर्घटना – इस्राइल के प्रधानमंत्री ने ट्वीट में जताया शोक
इस्राइल के प्रधानमंत्री यायर लैपिड (Prime Minister of Israel Yair Lapid) ने अपने शोक संदेश
में कहा कि गुजरात में पुल गिरने के बाद सभी
इस्राइलियों की संवेदनाएं और प्रार्थनाएं भारत के लोगों के साथ हैं.
उन्होंने ट्वीट किया कि मैं जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।