UN के मंच से पीएम मोदी ने दिखाया पाक और चीन को आइना

न्यूयार्कः संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान और चीन का नाम लिए आंतकवाद के मुद्दे पर आइना दिखाया. प्रधानमंत्री ने कहा कि जो आतंकवाद का इस्तेमाल राजनीतिक टूल्स के रुप में कर रहे है, उन्हे भी आतंकवाद का दुष्परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद का फैलाव और आंतकी हमले के नहीं किया

अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद का फैलाव के नहीं हो

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना महामारी के दौरान भारत के प्रयासों का भी जिक्र किया और कहा कि सीमित संसाधनों के बल पर हमने कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ी है, पहली डीएनएन वैक्सीन विकसित कर ली गई है, जबकि आरएन वैक्सीन अपनी अंतीम तैयारी में है, नेजल वैक्सीन पर भी तेजी से काम चल रहा है. हम इस स्थिति में आ गए है कि एक बार फिर में जरुरत देशों को कोरोना की वैक्सीन दे सकें.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह हमारी लोकतांत्रिक विविधता, सजीवता और जीवंता का प्रमाण है कि एक चाय बेचने वाला आज संयुक्त राष्ट्र को संबोधित कर रहा है. मैं एक ऐसे देश का प्रतिनिधित्व करता हूं, जिसे ‘लोकतंत्र की जननी’ के रूप में जाना जाता है. लोकतंत्र हमारी परम्परा का हिस्सा है.

यह भारतीय लोकतंत्र की ताकत है कि एक चाय बेचने वाला का बेटा चौथी बार संयुक्त राष्ट्र को संबोधित कर रहा है

दुनिया के तमाम वैश्विक नेताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के ग्रामीण इलाकों में हर घर में नल से जल पहुंचाने का कार्यक्रम चल रहा है, इस मामले में यह दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम है. हर परिवार को उसके हाउस होल्डिंग का प्रमाण पत्र देने के लिए आधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया जा रही है. हाउस होल्डिंग कर पहचान पत्र दिया जा रहा है.

समुन्द्र और वैश्विक राजनीति में इसकी भूमिका को चिन्हित करते हुए कहा कि समंदर हमारी साझा विरासत है, हमें इसे प्रयोग करना है, इसका दुरुपयोग करने से बचना होगा.

.यह रिश्ता क्या कहलाता है, आंतकवाद पर अलका लांबा का भाजपा पर तंज

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *