Patna-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति पद के लिए द्रोपदी मुर्मू को समर्थन देने के लिए सीएम नीतीश कुमार को फोन कर धन्यवाद दिया है.बता दें कि कुछ दिनों से राष्ट्रपति पद के लिए खुद नीतीश कुमार के नाम की भी चर्चा चल रही थी, लेकिन नीतीश कुमार बार-बार इसे खारिज कर रहे थें.
अब जब भाजपा ने इस पद के लिए द्रोपदी मुर्मू के नाम की घोषणा कर दी है और नीतीश कुमार ने भी द्रोपदी मुर्मू को अपना समर्थन दे दिया है. इसके बाद पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को फोन कर धन्यवाद दिया है. माना जा रहा है कि इसके बाद भाजपा जदयू के बीच तल्ख होते रिश्तों में एक बार फिर से गर्माहट आएगी.
लालू का लाल और पीएम मोदी के भक्त ने बदल लिया अपने भीख मांगने का स्टाइल
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के झारखंड यात्रा में बदलाव, अब 15 नवंबर को पहुंचेंगी रांची