पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सोमवार को दरभंगा पहुंचे थे। उन्होंने दरभंगा के जाले प्रखंड में सीएचसी का उद्घाटन किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दरभंगा एम्स को लेकर भी बड़ी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स के निर्माण की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा खुद दरभंगा एम्स के निर्माण प्रक्रिया पर अपनी नजर बनाये हुए हैं। दरभंगा दौरा के दौरान उन्होंने खुद कहा था कि एम्स का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और अभी दो दिन पहले उन्होंने बताया है कि दरभंगा एम्स का शिलान्यास पीएम अगले ही महीने करेंगे।
जे पी नड्डा बनाये हुए हैं नजर
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार दौरा के दौरान केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने एम्स निर्माण के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि एम्स निर्माण की प्रक्रिया तेजी से हो रही है और बहुत जल्द ही इसका शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे। अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी है कि अगले महीने ही पीएम मोदी दरभंगा एम्स का शिलान्यास करेंगे।
निर्माण के लिए कंपनी हो चुकी है चयनित
दरभंगा एम्स के निर्माण कार्य में बहुत ही तेजी से प्रगति हो रही है। इसके निर्माण के लिए निर्माण कंपनी भी चयनित कर ली गई है। कंपनी को 1261 करोड़ में ठेका दिया गया है। दरभंगा एम्स 187 एकड़ में बनाया जायेगा। कंपनी को निर्माण कार्य 36 महीनो में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। यह अस्पताल करीब सवा दो लाख स्क्वायर फ़ीट में बनेगा। दरभंगा एम्स बन जाने के बाद यह राज्य का दूसरा एम्स होगा। एनबीसीसी कंपनी की इकाई एचएससीसी को दरभंगा एम्स निर्माण का ठेका दिया गया है। इस बात की जानकारी एनबीसीसी ने खुद ही शेयर बाजार को दी है।
एयरपोर्ट के विकास का भी हो रहा काम
दरभंगा में बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के निर्माण के लिए भी भूमि अधिग्रहण का काम तेजी से चल रहा है। राज्य और केंद्र की सरकार दोनों मिल कर भूमि अधिग्रहण में होने वाली समस्याओं को दूर कर रही है और जल्द ही दरभंगा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का निर्माण कार्य भी शुरू हो जायेगा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- PM Modi करेंगे दरभंगा एम्स का शिलान्यास, कंपनी को मिल गया ठेका, जानें कब होगा शिलान्यास
PM Modi PM Modi PM Modi PM Modi
PM Modi
Highlights
















