रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आने वाले हैं। PM Modi कल शाम 4 बजे तक रांची पहुंचेगें। इस दौरान वे राजधानी रांची में रोड शो करने वाले हैं वहीं चाईबासा में सभा को संबोधित करेगें। 3 मई को पीएम राजभवन में ही रात्रि विश्राम पर रहेगें।
ये भी पढ़ें-Road Accident – दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत…..
जानकारी के मुताबिक कल पीएम मोदी चाईबासा जाएंगे। चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है। जनसभा में पीएम मोदी सिंहभूम से बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
रांची में होगा रोड-शो
पीएम मोदी के जनसभा में एक लाख से ज्यादा लोगों के जुटने का अंदाजा लगाया जा रहा है। इसको लेकर सभा स्थल के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। पीएम मोदी राजधानी रांची में भी रोड शो करने की भी संभावना है।रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन तक पीएम मोदी का रोड शो प्रस्तावित है।
ये भी पढ़ें-Giridih Murder – संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप….
इसमें बीजेपी से बाबूलाल मरांडी समेत कई बड़े नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है। पीएम मोदी के रोड शो को लेकर एयरपोर्ट से राजभवन तक सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग की गई है वहीं इस दौरान भारी संख्या में फोर्स की भी तैनाती की गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेगें।