Monday, July 28, 2025

Related Posts

पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला – देश का युवा कांग्रेस का चेहरा नहीं देखना चाहता

डिजीटल डेस्क : पीएम मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। राजस्थान के बांसवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में कई दशकों तक राज करने वाले कांग्रेस आज का युवा वर्ग नाराज है। देश का युवा इतना गुस्से में है वो आज कांग्रेस का मुंह भी नहीं देखना चाहता। वह इन्हें तवज्जो नहीं दे रहा। कांग्रेस वाले परेशान हैं। पीएम मोदी ने सोनिया गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि जो लोग चुनाव नहीं लड़ सकते और  जीत नहीं सकते, वो इस बार राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य के रूप में संसद पहुंचे हैं।

पीएम मोदी बोले – भाजपा समर्पण भाव से काम कर रही

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास और सुशासन का उम्दा मंत्र लेकर समर्पण भाव से काम कर रही हैं। राजस्थान में बांसवाड़ा और डूंगरपुर के 3 लाख परिवारों को पक्के घर मिले हैं, उनमें से बड़ी संख्या में हमारे आदिवासी परिवार हैं। आप मुझे बताइए ये काम छोटा है क्या। यहां बांसवाड़ा में पौने चार लाख परिवारों तक नल से जल पहुंचा है और उन घरों की माताओं-बहनों का आशीर्वाद मुझे मिला है। मुझे जीवन में कोई तकलीफ हो ही नहीं सकती। पांच लाख से अधिक बहनों को सस्ती सिलेंडर वाली गैस मिली है। चूल्हा जलाने वाली बहने-माताएं एक दिन 400 सिगरेट के बराबर धुआं सहती थी। उनकी चिंता की है उनके इस बेटे ने।

पीएम मोदी की घोषणा- अब हर घर बनेगा सूर्यघर

पीएम मोदी ने कहा कि पानी और गैस के बाद अब मोदी का मिशन हर घर सूर्यघर बनाने का है। मेरी कोशिश है आपका बिजली का बिल जीरो हो जाए। यानि सरकार घर की छत पर छोटा सा सोलर प्लांट लगाने के लिए आपकी मदद करेगी। आप अपनी जरूरतों के साथ सरकार को बिजली बेचकर कमाई भी कर सकोगे। मेरा लक्ष्य है अपने हर परिवार को मजबूत बनाना है। माताओं-बहनों को भी मोदी की एक बड़ी गारंटी याद दिला रहा हूं। लखपति दीदी के तहत एक करोड़ लोगों की वार्षिक आए एक लाख से अधिक हो चुकी है। अब मोदी की गारंटी है कि तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया जाएगा। हमार बेटियां खेलों में खूब आगे बढ़े इसके लिए भी विशेष योजनाएं बनाई जाएंगी।

पीएम का वादा – अब आपका बेटा मोदी उठाएगा दवा का खर्च

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी के घर में बूढ़े मां-बाप भी होंगे। उनका कोई खर्चा तो नहीं है लेकिन कोई बीमारी आ जाए तो दवाई का खर्च तो हो ही जाता है। वो उम्र भी ऐसी है कि कोई न कोई बीमारी आ ही जाती है। ये जो दवाई का खर्च आप पर है न, अब वो आप पर नहीं रहेगा। जैसे वो आपके माता-पिता है वैसे ही वो मेरे भी माता-पिता हैं। मैं ये वादा करता हूं कि 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों की दवाई खर्च अब आपका बेटा मोदी उठाएगा। भाजपा ने ऐलान किया है कि 70 साल के ऊपर के बुजुर्गों का खर्च अब भाजपा सरकार उठाएगी। फिर चाहे वो गरीब, मध्यम या उच्च वर्ग किसी भी श्रेणी का हो।

पीएम मोदी ने कहा – तिजोरी खाली कर दी लेकिन भूखा नहीं रहने दिया

पीएम मोदी ने बांसवाड़ा की सभा में आगे कहा कि तिजोरी खाली कर दी, लेकिन मैंने पक्का किया कि गरीब के घर में चूल्हा जलना चाहिए। गरीब मां के आंख से कभी आंसू टपकना नहीं चाहिए। इसलिए मैंने मुफ्त राशन की योजना चलाई और गारंटी देता हूं कि आने वाले पांच साल भी ये योजना जारी रहेगी। इसका फायदा मेरे परिवार के लोगों को मिलेगा। पीएम मोदी ने आगे कहा कि स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी बहनों के लिए आने वाले पांच साल सुख-समृद्धि के होने वाले हैं। भाजपा ने इन समूहों से जुड़ी बहनों को विशेष ट्रेनिंग का ऐलान किया है, ताकि वो भी शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन जैसे क्षेत्रों से जुड़ सकें।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe