Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

पीएम नरेंद्र मोदी फिर आएंगे झारखंड, 12 और 16 मई को करेंगे जनसभा

[iprd_ads count="2"]

रांची. पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड फिर आएंगे। इस दौरान चतरा और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी 12 मई को चतरा लोकसभा के सिमरिया प्रखंड स्थित मुरुवे मैदान में अपराह्न 3 बजे आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि 16 मई को गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी प्रखंड के पेशमअरवाड़ मैदान में सुबह 8 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी फिर आएंगे झारखंड

इसको लेकर बीजेपी नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का झारखंड से गहरा लगाव है। उन्होंने झारखंड की धरती से ही आयुष्मान भारत योजना की लॉन्चिंग की थी। इस योजना के तहत गरीबों को 5 लाख रुपये का इलाज अस्पतालों में हो सकता है। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलीहातु जाने वाले नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को पूरे देश में जनजातीय गौरव दिवस के रूप मनाने की शुरुआत की।

बीजेपी नेता का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के लोगों से दिल से जुड़े हुए हैं। केंद्र में सत्ता में आने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की कई योजनाओं की लॉन्चिंग झारखंड की धरती से की है।