पटना : राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र के डाकबंगला चौराहा पर कल यानी गुरुवार को दिल्ली के कारोबारी से दो से तीन किलो से अधिक सोना लूट मामले में पटना पुलिस ने अनुसंधान तेज कर दिया है। सीटी एसपी मध्य चंद्र प्रकाश की माने तो इस मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीम को गठित कर दी गई है। अपराधियों की जो बाइक घटनास्थल पर छुट्टी है, उस आधार पर भी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सीटी एसपी ने मना कि यह एक बड़ी चुनौती है लेकिन जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट