मोतिहारी : मोतिहारी के नगर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिसमें शराब माफिया, शराब सेवन औक चोरी के मोटरसाइकिल के साथ-साथ विभिन्न मामलों में कुल 15 आरोपियों और अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजी है। वहीं मोतिहारी नगर के सोनार पट्टी में शराब का बड़ा तस्कर सुरेश कुमार और उसके पिता को पुलिस ने लगभग ढाई लाख रुपए रुपए के भूटान निर्मित शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
मोतिहारी पुलिस लगातार शराब माफिया पर बनायी हुई है नजर – सदर SDPO दिलीप कुमार
सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मोतिहारी पुलिस लगातार शराब माफिया और मोटरसाइकिल चोरों पर विशेष नजर रख रही है। उसी कड़ी में पुलिस ने कुल 15 अपराधियों और पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस की लगातार कोशिश है कि लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना हो। अपराधियों को जेल के सलाखों के पीछे भेजा जाए। इसी को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
यह भी पढ़े : अंतर जिला चेन छिनतई गैंग का पर्दाफाश, 7 अपराधी गिफ्तार
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights