लूटकांड में संलिप्त 2 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लूटकांड में संलिप्त 2 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवादा : नवादा जिले के पकरीबरावां थाना में सात अक्टूबर को समय 2.15 बजे सूचना मिली कि ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के द्वारा यूनियन बैंक वारिसलीगंज से पैसों की निकाली कर घर आने के क्रम में अज्ञात अपराधियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर पैसों की छिनतई की गई। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण एवं वादी के बयान के आधार पर अज्ञात अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देशानुसार एसडीपीओ पकरीबरावां के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। घटना में संलिप्त अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया।

आपको बता दें कि गठित एसआईटी के द्वारा अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही थी। 22 अक्टूबर को तकनीकी अनुसंधान एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से कांड में संलिप्त दो अभियुक्त को नवादा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना परिसर लाया गया एवं उनसे सघन पूछताछ की गई। उन्होंने अपने बयान में बताया कि सीएसपी संचालक के मौसेरे भाई अपने अनसाठी की मदद से लूट की घटना का साजिश रचकर उक्त घटना को कारित किया दोनों गिरफ्तार अभियुक्त के पास से कुल 75 हजार रुपया, एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस एवं मोटरसाइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ताबिश खान और रहनुमा प्रवीण के पास से बरामद की गई एक देशी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, नगद रुपए और एक मोटरसाइकिल शामिल है।

यह भी पढ़े : खेल को भी करियर बनाएं युवा

यह भी देखें :

अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share with family and friends: