किशनगंज: बीते 19 मई को किशनगंज के डेमार्केट सब्जी मंदी में दिनदहाड़े एक व्यवसायी से लूटपाट मामले का पुलिस ने 36 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने लूटपाट में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से साढ़े 22 हजार रूपये के साथ घटना में प्रयुक्त बाइक, एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल भी बरामद किया है। Police Police Police Police Police Police
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सौदागरपट्टी निवासी आसिफ अंसारी, कगजिया बस्ती निवासी नकीम, सालकी निवासी समीर, मोहिउद्दीनपुर निवासी कासिफ अंसारी और मोहम्मद रशीद के रूप में की गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना को आठ बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया था। सभी स्थानीय निवासी है, इसमें से एक बदमाश बाजार में कपड़े की दुकान के काम करता था। इन लोगों की नजर पहले से ही आम वव्यवसायियों पर रहती थी। इसके बाद कम समय में अमीर बनने की मंशा से इन लोगों ने मिलकर छीनतई की घटना की योजना बनाई।
यह भी पढ़ें – Begusarai में शहीद के घर पहुंचे तेजस्वी, कहा ‘यही हैं हमारे असली हीरो…’
घटना के समय सभी अलग अलग स्थानों में तैनात हो गए थे, कोई डेमार्केट में सिनेमा हॉल के पास तो कोई सब्जी मंडी के पास खड़ा था। पुलिस को एक बदमाश के एक होटल के पास आने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस की टीम वहां पहले से ही सादे लिबास में तैनात हो गई। बुधवार को एसपी सागर कुमार ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि बंगाल के मुर्शिदाबाद के आम व्यवसायी मोहम्मद रज्जब से रुपए छीनतई का प्रयास किया था। मामले में दो अलग अलग केस एक आर्म्स एक्ट व एक व्यापारी के बयान पर दर्ज करवाया गया था। घटना के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ वन गौतम कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था।
यह भी पढ़ें- Taste ही नहीं रोजगार भी देती है मुजफ्फरपुर की लीची
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
किशनगंज से कौशल विश्वास की रिपोर्ट