गया: गया पुलिस लूट पाट करने वाले अंतरजिला गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया हैl पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूट के 30 हजार 500 रूपये, सोने का लॉकेट और लूटपाट की घटनाओं में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल के साथ ही दो देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और दो मोबाइल भी बरामद किया हैl
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अंतरजिला लूटपाट गिरोह के इन सदस्यों ने गया के बेलागंज, जहानाबाद और पटना में पिछले एक महीने में लूटपाट की घटनाओं से पुलिस की नींद उड़ा दी थीl पुलिस लगातार इन लुटेरों को गिरफ्तार करने की कोशिश में लगी हुई थी इसी बीच सूचना मिली कि कुछ बदमाश बेलागंज थाना क्षेत्र में छुप कर रह रहे हैंl
सूचना के आधार पर पुलिस ने बेलागंज के बेला बाजपुर गांव में छापेमारी की और गिरोह के मुख्य सरगना बिट्टू कुमार उर्फ़ संतन कुमार और शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लियाl पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे यहां कमरा किराया पर लेकर रहते हैं, और रेकी करते हैंl पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार दोनों अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने गिरोह के दो अन्य सदस्यों सोनू कुमार उर्फ़ विकास कुमार और गौतम कुमार को भी गिरफ्तार कर लियाl पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूट का 30 हजार पांच सौ रुपया, सोना का लॉकेट, दो देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और लूटपाट में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद किया हैl
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Jehanabad में एक और हादसा, 1 का शव बरामद
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
Inter District Inter District Inter District
Inter District