गोपालगंज : गोपालगंज पुलिस ने शराब बरामदगी को लेकर जहां सघन अभियान चलाया है। वहीं अभियान के तहत गोपालपुर पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा थावे पुलिस ने झाड़ियों में छुपाकर रखे भारी मात्रा में शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत करीब लाखों रुपए आंकी गई है। यह कारवाई गोपालपुर पुलिस ने यूपी सीमा से सटे सोनहुला गांव के समीप से किया है।
बिहार में शराबबंदी के बाद भी गोपालगंज में शराब की तक्सरी बदस्तूर जारी है। दरअसल, गोपालगंज बिहार के वह पश्चिमी इलाका है जहां से यूपी सहित देश के दूसरे प्रदेश के वाहन धड़ल्ले से प्रवेश करते हैं। गोपालगंज को शराब की तस्करी का सेफ जोन भी कहा जाने लगा है। क्योकि यहां लगभग प्रतिदिन शराब की खेप उत्पाद विभाग और जिला पुलिस के द्वारा जब्त की जा रही है। यही वजह है कि बिहार के गोपालगंज में शराबबंदी के बाद सबसे ज्यादा शराब की खेप जब्त किया जा रहा है।
यह भी देखें :
सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर जिले में शराब बरामदी को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बिहार में आने वाली सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। तलाशी के दौरान गोपालपुर पुलिस ने सोनहुला गांव के समीप एक ट्रक से करीब 1424 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की तस्करी यूपी से छपरा के लिए की जा रही थी लेकिन इसके पहले ही शराब की इस बड़ी खेप को जब्त कर लिया गया।वहीं दूसरे तरफ थावे थाना पुलिस ने झाड़ियों में रखे 387 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बहराहाल, गिरफ्तार सभी तस्करों को जेल भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़े : माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, शराब की बड़ी खेप बरामद
सुशील कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट