गया: गया में गया पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त एसटीएफ टीम ने सीआरपीएफ बस को आईईडी से उड़ाने के आरोप में एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है। कुख्यात नक्सली की पहचान भदवर थाना क्षेत्र निवासी बसंत यादव के रूप में की गई है। मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात नक्सली बसंत यादव अपने घर आया हुआ है। सूचना के आधार पर गया पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर नक्सली बसंत महतो को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि करीब 9 वर्ष पूर्व गया के डुमरिया थाना क्षेत्र के सलैया मोड़ के समीप सीआरपीएफ से भरी मिनी बस को आईईडी लगा कर ब्लास्ट कर दिया दो जवानों की मौत हो गई थी जबकि कई अन्य जख्मी हो गए थे। मामले में पुलिस ने पहले ही आठ नक्सलियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि एक अन्य नक्सली बसंत यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- 8 Years से रह रहा था बौद्ध भिक्षु बन कर, एयरपोर्ट पर बांग्लादेशी नागरिक पकड़ा गया
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
CRPF CRPF CRPF
CRPF