Police ने लूटपाट करने वाले मामा भांजा गिरोह के सदस्य को किया गिरफ्तार, ऐसे करते थे…

Police

Police

गया: कहते हैं किसी भी व्यक्ति का भविष्य तभी संवारा जा सकता है जब उसे अच्छा संस्कार दिया जाए और हर एक बच्चे या उनके रिश्तेदार यह चाहते हैं कि उनके बच्चे अच्छे संस्कार प्राप्त करें और अच्छा मुकाम हासिल करें। लेकिन आज आपको जो बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आप भी अचरज में पड़ जाएंगे। मामा भांजा एक पवित्र रिश्ता है लेकिन आज एक ऐसे मामा और भांजे की कहानी हम आपको बताएंगे जिन्होंने अपने कारनामे से पूरे पटना समेत अन्य जिलों में नाम कमाने कमाया है।

मामा को भांजा को अच्छी सीख देनी चाहिए थी वही मामा लगातार अपने भांजे को कुख्यात बनाना चाहता था और कुख्यात बनाने का सपना साकार करने की राह पर मामा और भांजा निकल पड़े। रेल पुलिस ने मामा भांजा गिरोह के सदस्यों को उस वक्त गिरफ्तार किया जब मामा भांजा गया जंक्शन पर एक बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार होने वाले थे। रेल पुलिस की तत्परता से मामा भांजा गिरोह पकड़ा गया। इस मामा भांजा के गिरोह की बात करें तो पलक झपकते ही यह किसी भी घटना को अंजाम देते थे।

इस गिरोह में मामा भांजे समेत दो सहोदर भाइयों ने भी आतंक मचा रखा था। रेल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी गया रेलवे स्टेशन पर। एक यात्री गया के अजीत कुमार सुबह करीब 8:00 बजे पटना जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 7 पर पहुंचे। उस समय वहां यात्रियों की काफी भीड़ थी। अजीत कुमार के पीछे भीड़ का लाभ उठाकर चार-पांच की संख्या में अज्ञात लोग काफी देर से खड़े थे। अचानक इसी में से एक व्यक्ति अजीत कुमार के गले से सोने का चेन काट लिया और भागने लगा।

वहां मौजूद उसके सभी साथी भी भागने लगे। प्लेटफार्म पर पहले से मौजूद पुलिस बल ने एक चोर को पकड़ा जिसने अपना नाम पंकज कुमार बताया। इनके गिरोह के चार अन्य लोग जिनका नाम रूपेश कुमार, मिथिलेश, महेश शाह है। यह सभी बेगूसराय के रहने वाले हैं, जब इन्हें पकड़ कर इनसे पूछताछ की गई तो उनके पास से सोने का चैन को यात्री अजीत कुमार के गले से काट लिया था। वह अपने दूसरे साथी को दे दिया तभी सभी लोग गया रेलवे स्टेशन के बगल के होटल लेकर कई दिनों से रुके थे।

हमेशा रेलवे स्टेशन पर आकर चोरी की घटना अंजाम दिया करते थे। पंकज कुमार की निशानदेही पर होटल में छापेमारी की गई तो वहां से गिरोह के अन्य सभी सदस्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने 6800 नकद और चोरी के मोबाइल बरामद किया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- Last 3 Years में सबसे कम बच्चों का स्कूलों में हुआ नामांकन, एसीएस ने कहा…

चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Police Police Police Police Police Police

Police

Share with family and friends: