पाकुड़ में पुलिस ने लूट मामले में दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

पाकुड़

पाकुड़. हिरणपुर थाना क्षेत्र के सीतपहाड़ी स्थित लूतफुल हक के क्रेशर प्लांट के कार्यालय से लाखों रुपए की लूटपाट मामले में हिरणपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों अपराधी हिरणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर के बताये जा रहे हैं।

इस दौरान पुलिस ने लूट कांड में इस्तेमाल किए गए खुखरी, मोटरसाइकिल, हेलमेट सहित लूटी गयी कैश में से 20 हजार रुपये बरामद किये है। वहीं घटना में शामिल तीन अन्य अपराधी पश्चिम बंगाल के मुरारई थाना क्षेत्र के हैं। इन सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Share with family and friends: