अररिया: बिहार में इन दिनों पुलिस पर हमलों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। एक बार फिर अररिया में पुलिस पर लोगों ने हमला किया जिसमें थानाध्यक्ष समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गये। इस दौरान लोगों ने पुलिस की गाड़ी में आग भी लगाने की कोशिश की। घटना फारबिसगंज के मेला ग्राउंड की है जहां पुलिस ने चार दिन पहले अतिक्रमण हटा का जमीन की मापी करवाई थी और घेराबंदी की थी। लेकिन रविवार को एक बार फिर अतिक्रमणकारियों ने मेला ग्राउंड पर अतिक्रमण करने की कोशिश की और अस्थायी तंबू गाड़ने लगे।
मामले की सूचना पर जब फारबिसगंज थाना की पुलिस पहुंची तो लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया और पुलिस की गाड़ी में आग लगाने की भी कोशिश की। लोगों के हमले में फारबिसगंज थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये। पुलिस पर हमला के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। बताया जा रहा है कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बार फिर अतिक्रमणकारी उक्त जमीन पर अतिक्रमण पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें – होमगार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्नाभाई, पुलिस जुटी जांच में…
सूचना के आधार पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची लेकिन अतिक्रमणकारियों ने उन्हें खदेड़ दिया। सोमवार को थानाध्यक्ष दल बल के साथ जब मौके पर पहुंचे तो लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया और पुलिस की गाड़ी में आग लगाने की कोशिश की। फ़िलहाल सभी घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – दामाद के बाद अब बेटियों पर निशाना, राजद ने संजय झा की बेटियों को लेकर उठाया सवाल…
अररिया से राकेश कुमार भगत की रिपोर्ट




































