पटना : बिहार की विभिन्न मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के किसान मोर्चा की ओर से राजभवन पैदल मार्च किया जा रहा है। बता दे कि कई मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय से राजभवन तक लोग पहुंचेंगे। राजद के किसान मोर्चा की ओर से राजभवन पैदल मार्च किया गया। बता दें कि इन लोगों को पटना के आयकर गोलंबर पर ही रोक दिया गया।आयकर गोलंबर पर पुलिस प्रशासन ने बैरकेडिंग लगा रखी है। पटना की सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। राज्य भर से राजद किसान मोर्चा के नेता पटना पहुंचे हैं। कल यानी एक सितंबर को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरक्षण और जाति जनगणना के मुद्दे को लेकर पटना सहित पूरे बिहार में धरना प्रदर्शन किया गया था।
यह भी पढ़े : RJD का हल्लाबोल, आरक्षण और जाति जनगणना के मुद्दे पर धरना प्रदर्शन
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट