जहानाबाद: जहानाबाद पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन किया है। इस दौरान पुलिस ने देसी कट्टा सहित कई निर्मित और अर्धनिर्मित निर्मित हथियार बरामद किया है। जहानाबाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टेहटा बाजार में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर छापेमारी की गई जिसके बाद पुलिस ने निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार बरामद किया साथ ही मिनी गन फैक्ट्री के संचालक को भी गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें- मधेपुरा में INDIA गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने की बैठक, कहा ‘नहीं है कोई चुनौती’
एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि टेहटा बाजार में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। सूचना के आधार पर छापेमारी कर सत्येंद्र विश्वकर्मा नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 4 अधनिर्मित थ्रनेट और हथियार बनाने का सामान इत्यादि सामान बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति वर्ष 2000 में हथियार सप्लाई करने के मामले में जेल जा चुका है। इसकी पत्नी भी इस काम में साथ देती है। इसकी पत्नी को भी पूर्व में हथियार के साथ पकड़ा गया था। पता लगाया जा रहा है कि यह कहां कहां हथियार सप्लाई कर रहा है।
जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
JEHANABAD
JEHANABAD
JEHANABAD