Kishanganj : किशनगंज में पुलिस ने 47 लाख रूपये के साथ कार सवार तीन व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। मामला किशनगंज नगर थाना क्षेत्र के रामपुर चेकपोस्ट की है, जहां वाहन जांच के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में कैश के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि बंगाल के रास्ते कुछ लोग बड़ी मात्रा में रूपये लेकर जा रहे हैं। मामले की सूचना के बाद एसपी सागर कुमार ने एक टीम गठित की।
गठित टीम ने वाहन जांच शुरू कर दिया इसी बीच एक कार से पुलिस ने तीन लोगों को लाखों रूपये के नोट के साथ हिरासत में लिया। पुलिस कार और तीनो व्यक्तियों को थाना ले आई। एसपी सागर कुमार ने बताया कि 47 लाख रूपये एक कार से बरामद क्या गया है। कार सवार तीनो व्यक्ति ने अपनी पहचान सिलीगुड़ी के मनोज सोमानी, चंदन यादव और संजय साहा के रूप में बताई। बताया जा रहा है कि कार सवार रूपये लेकर मालदा से सिलीगुड़ी जा रहे थे। सपी ने कहा की डिप्टी डायरेक्टर इनकम टैक्स को सूचित किया गया है।
उन्होंने कहा की वाहन मालिक का सत्यापन किया जा रहा है। एसपी ने कहा की जब्त रूपया ब्लैक मनी प्रतीत हो रहा है। कारवाई में प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर, टाउन थाना अध्यक्ष संदीप कुमार, रंजय कुमार सिंह, मनीष कुमार, लाल कुमार झा गृहरक्षक, धन सिंह सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
किशनगंज से कौशल विश्वास की रिपोर्ट
KISHANGANJ KISHANGANJ KISHANGANJ KISHANGANJ
Highlights
