Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

चोरी के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 2 गिरफ्तार

बक्सर : जिले की पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए तीन चोरी की घटनाओं का खुसाला किया है। दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही चोरी की एक बाइक और चांदी के गहने भी पुलिस ने बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया।

इस संदर्भ में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस अनुसंधान के दौरान पुलिस को यह जानकारी हुई की भोजपुर जिले के बिहिया निवासी शिवानंद प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार गुप्ता उर्फ लल्लू तथा छट्ठू प्रसाद के पुत्र अभिषेक सोनी उर्फ भोलू को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से एक बाइक, दो मोबाइल फोन, 133 ग्राम चांदी के गहने बरामद किए गए।

दरसअल, जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से आम आदमी के रातों की नींद उड़ गई है। लोग आधी रात को उठकर अपने घरों के आलमीरा और बक्से की जांच करने में लगे हुए हैं। हालांकि क्राइम मीटिंग में फटकार के बाद नींद से जगे थानेदारों ने कई मामले का खुलासा किया है।

धीरज कुमार की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...