बोकारोः जिले के सदर अस्पताल में भर्ती 50 वर्षीय लावारिस व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गई। बताया जा रहा है की मरीज बेरमो अनुमंडल के सुभाष नगर का निवासी है। उसके बाद उनके परिवार वाले शव लेने नहीं आये। शव का शिनाख्त बाबूलाल मरांडी के रूप में की गई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर सिटी पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर फिलहाल माॅर्चरी में रखवा दिया है। बताया जा रहा है कि 1दिसंबर को इसे जख्मी हालत में बेरमो के अनुमंडलीय अस्पताल से बोकारो सदर अस्पताल में रेफर किया गया था।
ये भी पढ़ें- झारखंड के चर्चित व्यवसायी रामचंद्र रूंगटा के प्रतिष्ठानों और आवासों में आईटी की चल रही छापामारी
इस दौरान यहां उसकी चार दिनों तक इलाज की गई लेकिन वह इस दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद अब लावारिस शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। 72 घंटे के बाद शव को दफना दिया जाएगा।