Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

Patna Crime: जमीन कारोबारी पर फायरिंग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Patna Crime: खबर राजधानी पटना के बाईपास थाना क्षेत्र से है। यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार, जमीन कारोबारी विपुल महतो पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चलाकर जानलेवा हमला किया। गनीमत रही कि विपुल महतो ने सूझबूझ दिखाते हुए मौके से भागकर पास के थाना परिसर में शरण ली, जिससे उनकी जान बची।

Patna Crime: विपुल महतो का भी पुराना अपराधिक का इतिहास

बताया जा रहा है कि विपुल महतो का भी पुराना अपराधिक का इतिहास रहा है। पहले वह कई कांडों में जेल जा चुका हैं। जेल से छूटने के बाद जमीन का कारोबार कर रहा है। विपुल महतो भी दबंग के रूप में जाने जाते हैं। लोगों ने बताया कि विपुल महतो पर पहले भी गोली चलने और चलवाने का आरोप लगा था, जिसमें भी जेल जा चुका है।

बताया जा रहा है कि घटना देर शाम की है, जब विपुल महतो किसी काम से बाहर निकले थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।‌ वहीं विपुल महतो को तुरंत इलाज के लिए पास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Patna Crime: मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। वहीं अपराधियों के बढ़ते हौसले और खुलेआम हमले ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

उमेश चौबे की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe