मधेपुरा में चौकीदार की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मधेपुरा : चौकीदार की गोली मारकर हत्या –  मधेपुरा में दिनदहाड़े चौकीदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम किया। स्थानीय पुलिस प्रशासन पर कानून व्यव्स्था को लेकर बड़ा सवाल उठ रहे हैं। इन सवालों के कटघरे में मधेपुरा पुलिस और राज्य सरकार है। दरअसल, कुमारखंड थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडी स्थान से अपने ड्यूटी पर कुमारखंड थाना जा रहे थे। चौकीदार मानिकचंद पासवान कि रास्ते में कुमारखंड थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी नहर के पास पूर्व से घात लगाए बाइक पर सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।

चौकीदार की गोली मारकर हत्या

बताया जा रहा है कि चौकीदार मानिकचंद पासवान को बगल के पड़ोसी से भूमि विवाद चल रहा था। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके वारदात पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध मीरगंज कुमारखंड स्टेट हाइवे-91 जामकर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन से तत्काल अपराधी की गिरफ्तारी और मृतक के पुत्र को सरकारी नोकरी देने की मांग पर अड़े हुए हैं।

वहीं मधेपुरा एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि चौकीदार माणिकचंद पासवान को अपने परोसी से पूर्व से हीं भूमि विवाद चल रहा था जिस कारण गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि मधेपुरा में यह पहली घटना नहीं है। बल्कि इससे पूर्व भी एक गुरुदेव पासवान नामक चौकीदार की हत्या अपराधियों के द्वारा की गई थी। बहरहाल चौकीदार माणिकचंद पासवान के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

राजीव रंजन की रिपोर्ट

Madhepura: पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या करने वाले कातिल पति मुंबई से गिरफ्तार

Share with family and friends: