Bokaro: जिले के उपायुक्त (डीसी) आवास में चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, चोरों ने 75,000 रुपये नकद, जेवरात और कुछ अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना बोकारो सिटी थाना क्षेत्र की है और मामला दर्ज होते ही पुलिस जांच में जुट गई है।
Highlights
Bokaro: काम करने वाली महिला पर शक
प्रारंभिक जांच में संदेह उपायुक्त आवास में कार्यरत एक महिला कर्मचारी पर जताया गया है। इसी आधार पर उसके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Bokaro: पुलिस की कार्रवाई
सिटी थाना पुलिस ने उपायुक्त आवास पर तैनात होमगार्ड के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है। कुछ चोरी हुए सामानों की बरामदगी हो चुकी है, जबकि शेष की तलाश जारी है। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही इस हाई-प्रोफाइल मामले के खुलासे की उम्मीद है।
Bokaro: चर्चा में मामला
उपायुक्त आवास में चोरी की इस घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था के सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस प्रशासन पर इस मामले को जल्द सुलझाने का दबाव बढ़ गया है।
चुमन कुमार की रिपोर्ट