अपराध की योजना फेल, पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार

गोपालगंज : गोपालगंज पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे छह अपराधियों को जहां रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन देशी कट्टा, 11 जिंदा कारतूस, एक चाकू, दो बाइक और आठ मोबाइल बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस ने मांझा थाना के पिपरा गांव के मुर्गी फार्म के समीप की है। गिरफ्तार अपराधी औरंगजेब उर्फ पम्पम, शम्स परवेज आलम उर्फ गुड्डू, नीरज कुमार और बिट्टू कुमार सभी मांझा थाना के रहने वाले है। जबकि अर्जुन चौरसिया नगर थाना के साधु चौक औरमोना प्रवीण पश्चमी चंपारण के बलुआ चौक की रहने वाली है।

गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मांझा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी पिपरा गाव के मुर्गी फार्म पर इकठ्ठा हुए है। साथ ही किसी बड़े अपराध का योजना बना रहे है। सूचना के आधार पर तीन थानों की पुलिस ने छापेमारी कर छह अपराधियो को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में औरंगजेब उर्फ पम्पम के ऊपर लूट, हत्या सहित 32 केस दर्ज है। यह पहले भी जेल जा चुका है। मोना प्रवीण यह पश्चिमी चंपारण के बलुआ चौक की रहने वाली है। वर्तमान में यह नगर थाना के राजेन्द्र नगर में रहती है। अपराधियों को संरक्षण देती है। गिरफ्तार सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इन अपराधियों के गिरफ़्तारी से अपराध में कमी आएगी।

https://22scope.com/gopalganj-police-arrested-7-people-including-2-women-with-huge-amount-of-ganja-from-tempo/

सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Share with family and friends: