‘नए आपराधिक कानून को लेकर गया पुलिस पूरी तरीके से तैयार’

'नए आपराधिक कानून को लेकर गया पुलिस पूरी तरीके से तैयार'

गया : आगामी एक जुलाई 2024 से लागू हो रहे नए आपराधिक कानून को लेकर गया पुलिस पूरी तरीके से तैयार है। इसके लिए विगत कई महीनो से सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार ट्रेनिंग कराई जा रही है। पुलिस मुख्यालय के स्तर से सभी जिलों को ट्रेनिंग कराया गया था, जिसमें गया जिले के भी सभी पुलिस पदाधिकारी द्वारा भाग लिया गया था। चुकी यह एक काफी बड़ा बदलाव है अतः इसे लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के कार्यालय के मीटिंग हॉल में सभी पुलिस पदाधिकारी का पुनः अलग-अलग ट्रेनिंग निर्धारित करते हुए उनको फिर से ट्रेनिंग कराया जा रहा है।

साथ ही सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वें लगातार अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेंगे। ताकि नए आपराधिक कानून के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो। इसे लेकर सभी पुलिस पदाधिकारीयों से फीडबैक लेकर आ रही समस्याओं को दूर किया जा रहा है। एक जुलाई 2024 से नए अपराधिक कानून को गया जिले में बहुत अच्छे एवं प्रभावित तरीके से लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़े : बंदी की मौत के बाद बवाल, परिजनों ने लगाया साजिश के तहत जेल के अंदर हत्या का आरोप

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: