GODDA : मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी के बाद से मेहरमा प्रखंड के सुड़नी गांव में माहौल तनावपूर्ण है. हालांकि पुलिस की तत्परता से माहौल ज्यादा नहीं बिगड़ा. फिलहाल पुलिस कैंप कर रही है और वहां शांति बनी हुई है. माहौल फिर से खराब न हो इसके लिए गांव में जैप और आईआरबी के जवानों की तैनाती की गई है. बीती शाम माहौल तब बिगड़ा जब प्रतिमा विसर्जन के दौरान दूसरे समुदाय के शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मेहरमा थाने की पुलिस पहुंची और झड़प को शांत कराया. इसके बाद पुलिस की देख-रेख में मूर्ति विसर्जन कराया गया.
गांव में फिलहाल माहौल शांत लेकिन दो समुदायों के बीच बढ़ा तनाव

भीड़ पर पत्थरबाजी में कई लोगों को चोटें आई परन्तु कोई गंभीर रुप से जख्मी नहीं हुआ. सुड़नी गांव में फिलहाल शांति बनी हुई है और धीरे-धीरे लोग काम पर भी निकल रहे हैं लेकिन बीती शाम की घटना का असर अभी दिख रहा है. पुलिस मामले की जांच और अपराधियों की तलाश कर रही है. घटनास्थल पर पहुंचे महागामा के एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह ने कहा कि कई पत्थरबाजों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरू की जाएगी.
पत्थरबाजी में कई लोगों को लगी चोट, अबतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं
सुडनी गांव में दो समुदायों के बीच टकराव का ये कोई
पहला मामला नहीं है. पिछले साल होली के दौरान भी माहौल बिगड़ गया था,
तब एक समुदाय के लोगों ने होली के मौके पर ढ़ोल-झालर
बजाने पर रोक लगाने की कोशिश की थी.
इसके बाद सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया और बड़ी संख्या में
सुरक्षा बलों को तैनात करना पड़ा था. गांव में धारा 144 भी लगा दी गई थी.
- मेडिकल मामलों में राजनीति न करें Irfan Ansari की दो टूक, पेसा कानून से आदिवासियों में खुशी और हाथी आतंक पर सरकार एक्शन में
- Jharkhand Municipal Election: झारखंड नगर निकाय चुनाव का Reservation Roster जारी, रांची धनबाद से लेकर मानगो तक मेयर सीटों का आरक्षण तय
- Jharkhand Cabinet में 30 प्रस्तावों पर Cabinet Approval, नारी अदालत से लेकर स्वास्थ्य बीमा तक लिए गए बड़े फैसले
Highlights

