Sunday, August 17, 2025

Related Posts

राजधानी पटना में पुलिस ने किया हाफ एनकाउंटर, इस मामले में आरोपी था अपराधी…

पटना: एक तरफ बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ हो कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं तो दूसरी तरफ पुलिस भी अपराधियों के विरूद्ध सख्त रवैया अपना रही है। राजधानी पटना में पुलिस ने एक बार फिर एक अपराधी को गोली मारी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। पुलिस की गोली से अपराधी घायल हो गया जिसे पुलिस अभी अभिरक्षा में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना राजधानी पटना के रानीतालाब थाना क्षेत्र के निसरपुरा लख के समीप की है।

जानकारी के अनुसार बीते 10 जुलाई को रानीतालाब थाना क्षेत्र में बालू कारोबारी रमाकांत यादव की हत्या का आरोपी दिव्यांशु उर्फ़ अंशु को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद पुलिस हथियार की बरामदगी के लिए उसे लेकर रानीतालाब थाना क्षेत्र पहुंची थी जहां से वह भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान पुलिस ने दिव्यांशु के पैर में गोली मार दी जिससे वह जख्मी हो गया। घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें – नहीं चाहिए उधार का ‘गांधी’, राहुल की यात्रा पर भाजपा का तंज तो पीके को कह दिया…

घटना के संबंध में पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि बीते 10 जुलाई को बालू कारोबारी हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में दिव्यांशु उर्फ़ अंशु का नाम सामने आया था जिसे पुलिस ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस उसे लेकर पहुंची तो वह भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस ने पैर में गोली मारी है।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस बरामद किया है। फ़िलहाल जख्मी हालत में हत्या आरोपी का इलाज चल रहा है। बता दें कि घायल दिव्यांशु उर्फ़ अंशु के विरुद्ध विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  दक्षिण बिहार में वैश्य समाज है राजनीतिक रूप से उपेक्षा का शिकार, 24 अगस्त को…

पटना से अवनीश कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe