मासूम मयंक को पुलिस ने महज 7 घंटों के अंदर किया सकुशल बरामद, 7 गिरफ्तार

मासूम मयंक को पुलिस ने महज 7 घंटों के अंदर किया सकुशल बरामद, 7 गिरफ्तार

मधेपुरा : मधेपुरा के फूलौत से आलमनगर स्कूल जा रहे आठ वर्षीय मासूम मयंक को अज्ञात अपराधियों ने स्कूल बस रुकवा कर अगुवा कर फरार हो गया। घटना पुरैनी थाना क्षेत्र के कड़ामा और जगदीशपुर मुख्य मार्ग की है। जहां अहले सुबह अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर मासूम मयंक को अपने साथ लेकर गायब हो गया बताया जा रहा है कि स्कूल बस में सवार एक बच्चे ने एक अपराधी को पहचान लिया जो अपराधी फुलौत गांव के ही रहने वाले थे। इसके निशानदेही पर पुलिस ने उक्त शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसके बाद पुलिस को मामले का सुराग हाथ लगी और पुलिस लगातार छापेमारी प्रारंभ की।

वहीं मधेपुरा के पुरैनी थाना क्षेत्र से अगुवा मासूम मयंक को पुलिस ने अंतर जिला खगड़िया के बेलदौर से महज सात घंटों के अंदर सकुशल बरामद कर लिया। बता दें कि चौसा प्रखंड के फूलौत गांव निवासी व्यवसाई राजेश कुमार साह का पुत्र आठ वर्षीय मयंक को अपराधियों ने फिरौती की नीयत से अगुवा किया था। वहीं मासूम मयंक की हुई अगुवा के बाद स्कूली बच्चों ने अपने स्कूल में मयंक की सकुशल बरामदगी को लेकर ईश्वर से प्रार्थना सभा भी की। जिसके बाद मयंक सकुशल बरामद भी हो गया।

यह भी देखें :

वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने बताया कि आज अहले सुबह फूलौत आलमनगर स्कूल जा रहे मासूम की बस रुकवा कर अपराधियों ने अपहरण कर लिया। घटना की सूचना पाते हीं चार स्पेशल टीम गठित की गई। जिस टीम में शामिल चार थाना की पुलिस ने फिलहाल महज सात घंटों के अंदर मासूम मयंक को सकुशल बरामद कर लिया है। हम इस कार्य में शामिल सभी पुलिस के अधिकारी और पुलिस जवानों को पुरस्कृत भी करेंगे। एसपी ने बताया कि इस घटना में शामिल पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है और दो अपराधी को तत्काल गिरफ्तार भी कर लिया गया है। बहरहाल, अन्य अपराधी की धर पकड़ हेतु छापेमारी जारी है। उन्होंने बताया कि इस कांड में जो लोग अपराधियों को शरण दिया है उसकी भी गिरफ्तारी बहुत जल्द सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी देखें : दीपावली और छठ पूजा को लेकर अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

रमण कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: