पुलिस संस्मरण दिवस: डीजीपी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जैप-1 में मना पुलिस संस्मरण दिवस, इस वर्ष तीन जवान हुए थे शहीद

रांची : झारखंड पुलिस परिवार के द्वारा शुक्रवार को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया.

देश की रक्षा करने वाले वीर शहीद जवानों को राजधानी रांची सहित पूरे प्रदेश में श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

राजधानी में जैप ग्राउंड, पुलिस लाइन और सीआरपीएफ कैम्प सहित

कई स्थानों पर पुलिस अधिकारियों और जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

झारखंड में इस वर्ष नक्सलियों से लोहा लेते हुए 3 जवान शहीद हुए थे,

जिन्हें डीजीपी सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी.

22Scope News

डीजीपी ने किया याद

झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों ने अपनी सेवा के दौरान बलिदान दिया है, आज उनसे प्रेरणा लेने का दिन है. शहीद द्वारा दिए गए बलिदान को कभी बेकार नहीं जाने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य गठन से अब तक कई अधिकारी और जवान आंतरिक सुरक्षा में अपनी जान गंवा चुके हैं. हम उन शहीद पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को याद कर रहे हैं, जिन्होंने समाज में शांति व विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपना बलिदान दिया है.

22Scope News

हर साल 21 अक्टूबर को मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस

21 अक्टूबर 1959 में लद्दाख में तीसरी बटालियन की एक कंपनी को भारत-तिब्बत सीमा की सुरक्षा के लिए लद्दाख में ‘हाट-स्प्रिंग‘ में तैनात किया गया था. कंपनी को टुकडिय़ों में बांटकर चौकसी करने को कहा गया. जब बल के 21 जवानों का गश्ती दल ‘हाट-स्प्रिंग’ में गश्त कर रहा था. तभी चीनी फौज के एक बहुत बड़े दस्ते ने इस गश्ती टुकड़ी पर घात लगाकर आक्रमण कर दिया. तब बल के मात्र 21 जवानों ने चीनी आक्रमणकारियों का डटकर मुकाबला किया.

10 शूरवीर जवानों ने दिया था बलिदान

मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ते हुए 10 शूरवीर जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया. बीते 61 साल से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के इन बहादुर जवानों के बलिदान को देश के सभी केंद्रीय पुलिस संगठनों व सभी राज्यों की सिविल पुलिस द्वारा ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.

रिपोर्ट: करिश्मा सिन्हा

Share with family and friends: