सुल्तानगंज : भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में श्रावणी मेला की शुरुआत आगामी 22 जुलाई से चालू है। यह मेला 19 अगस्त तक चलेगा। सुल्तानगंज में देश भर से कांवरिया गंगा से जल उठाकर देवघर में बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाते हैं। श्रावणी मेला में पुलिस प्रशासन का एक मानवीय चेहरा भी देखने को मिला। जहां खगड़िया जिले से आए कांवरिया का पैसा खो गया था। जिसके बाद अजगैबीनाथ घाट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी के सुझबुझ से कांवरिया को पैसा लौटाया। पुलिस ने पैसा ही नहीं लौटाया बल्कि अपने तरफ से अतिरिक्त पैसा देकर कांवर यात्रा के लिए रवाना किया। वहीं कांवरिया ने भागलपुर पुलिस को इस अच्छे काम को लेकर धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़े : श्रावणी मेला को लेकर सुल्तानगंज पहुंचने लगे शिवभक्त
यह भी देखें :
श्ववेताबंर झा की रिपोर्ट