पटना नगर निगम के कर्मचारियों को अगले आदेश तक छुट्टी रद्द

पटना : पटना नगर निगम के कर्मचारियों को अगले आदेश तक छुट्टी नहीं मिलेगी। पटना में लगातार जलजमाव को लेकर सवाल उठाएं इसको देखते हुए नगर निगम और नगर विकास आवास की ओर से निर्णय लिया गया है। जबतक पटना नगर निगम की ओर से जल की निकासी ना हो जाए तबतक छुट्टी नहीं दी जाएगी। पटना में बारिश का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है। पटना का पार्क भारी बारिश के बाद जलमग्न हो गया है। शहर के पार्कों में दो फीट तक बारिश का पानी भरा है।

पटना के 75 वार्ड में 19 गाड़ियां घूम घूम कर पानी निकासी करेगी – नितिन नवीन

आपको बता दें कि बीते दिनों ही नगर विकास आवास मंत्री नितिन नवीन ने कहा था पटना के 75 वार्ड में 19 गाड़ियां घूम-घूमकर पानी निकासी करेगी कहीं भी जलजमाव नहीं होगा। लेकिन जिस विधानसभा क्षेत्र से नितिन नवीन आते हैं उनका ही विधानसभा क्षेत्र पूरी तरीके से डूब चुका है। इसके साथ ही साथ बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के प्राइवेट आवास भी पूरी तरह से जलजमाव की स्थिति में बनी हुई है।

यह भी पढ़े : मंत्री ने कहा- जलजमाव को रोकने के लिए पूरी तरीके से तैयार है पटना नगर निगम

यह भी देखें :

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: