बोकारो. जिले की चिरा चास थाना की पुलिस ने लोहा लदे एक वाहन को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि लोहा चोरी का है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियरी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चास प्रखंड क्षेत्र के चिरा चास थाना की पुलिस ने लोहा लदे एक वाहन को जब्त किया है। यह लोहा चास के एक अवैध व्यवसायी के गोदाम से बरामद किया गया है, जिसका पुलिस सत्यापन कर रही है।
इसको लेकर चास एसडीपीओ पी के सिंह ने कहा कि यह मामला चास थाना में दर्ज कराई गई है। यह चोरी का लोहा नगर निगम चास का है, जहां से पूर्व में चोरी की गई थी। पुलिस वाहन जब्त कर करवाई शुरू कर दी है। किसने चोरी की है, किसने इसे छुपाने की कोशिश की, इन तमाम बिन्दुओं पर पुलिस जांच कर रही है। इस अपराध में शामिल लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई होगी।
बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट