पटना: बिहार की राजनीति में बदलाव कर राजनीति के मायने बदल देने का दावा करने वाले प्रशांत किशोर की रैली में कुर्सियां खाली रह गई। करीब दो वर्ष पहले प्रशांत किशोर जन सुराज संगठन के तहत राज्य की राजनीति में बदलाव करने का दावा कर पदयात्रा शुरू की। राज्य के विभिन्न जिलों में पदयात्रा करने के बाद बीते वर्ष 2 अक्टूबर को उन्होंने पार्टी की घोषणा कर दी। प्रशांत किशोर जब से बिहार की राजनीति में एक्टिव हुए हैं तब से वे लगातार कांग्रेस, भाजपा, जदयू समेत राजद पर हमलावर बने रहते हैं। PK PK PK PK
Highlights
2 बजे से थी रैली, 6 बजे पहुंचे PK
प्रशांत किशोर ने अपनी राजनीतिक शक्ति दिखाने के लिए राजधानी पटना के गांधी मैदान में एक रैली बुलाई। पार्टी के तरफ से दावा किया जा रहा था कि रैली में 5 लाख से अधिक लोग जुटेंगे जबकि दो बजे से होने वाली रैली में शाम के पांच बजे तक बमुश्किल एक हजार लोग ही पहुंचे थे। लोगों की भीड़ का आकलन कर पार्टी की तरफ से रैली स्थल पर कुर्सियां लगाई गई थी जो कि खाली ही रह गई। मंच से उद्घोषक मौजूद लोगों को मंच के सामने बैठने की अपील करते दिखे लेकिन सारे लोगों के बैठ जाने के बाद भी कुर्सियां खाली ही रह गई।
यह भी पढ़ें – Bihar की जनता को चरवाहा विद्यालय चाहिए या NIT और IIT? अशोक चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए…
उम्मीद के अनुसार नगण्य भीड़ देख दो बजे की रैली में लोगों को संबोधित करने के लिए प्रशांत किशोर पांच बजे तक इंतजार में ही रह गये कि जब भीड़ जुटेगी तब वह मंच पर आयेंगे लेकिन भीड़ जुटना तो दूर देर होने के कारण उठ कर जाने लगी। इस दौरान मंच से जन सुराज के नेता बिहार में बदलाव की बात करते रहे। खाली कुर्सी के सामने जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर को बिहार का तारणहार बताते रहे और आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में बदलाव की बात करते रहे। प्रशांत किशोर शाम के 6 बजे रैली स्थल पर पहुंचे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Patna: पलायन रोको यात्रा को पुलिस ने बल प्रयोग कर रोका, हिरासत में कन्हैया कुमार