बिहार के पूर्व मंत्री सुभाष सिंह का निधन, गोपालगंज सदर से लगातार 4 बार रहे विधायक

पटना : बिहार के पूर्व मंत्री सुभाष सिंह का निधन हो गया. उनका निधन दिल्ली एम्स में हुआ.

मंगलवार सुबह करीब चार बजे दिल्ली एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली.

वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

कडनी ट्रांसप्लांट के बाद दोबारा एम्स में उन्हें भर्ती कराया गया था.

बता दें कि ख्वाजेपुर गांव निवासी सुभाष सिंह गोपालगंज सदर से

बीजेपी के टिकट पर लगातार चार बार विधायक रहे हैं.

वहीं 2020 में नीतीश मंत्रिमंडल में इन्हें सहकारिता मंत्री का पदभार दिया गया था.

सुभाष सिंह के निधन की जानकारी पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने ट्वीट कर दी.

1990 से शुरू हुआ था राजनीतिक सफर

विधायक के परिजनों के मुताबिक किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद उन्हें गोपालगंज लाया गया था. इसके बाद हालत बिगड़ने पर दोबारा दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. बता दें कि सुभाष सिंह का राजनीतिक सफर 1990 से शुरू हुआ था. तब वे गोपालगंज के लिए यूनियन के अध्यक्ष हुआ करते थे. इसके बाद सहकारिता के क्षेत्र में उन्होंने काम किया.

एनडीए की सरकार में बने थे सहकारिता मंत्री

सुभाष सिंह की लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी ने गोपालगंज सदर विधानसभा से विधायक का टिकट दिया. बिहार विधानसभा चुनाव 2005, 2010, 2015 और 2020 में लगातार विधायक चुने गए. लगातार चार बार विधायक रहने पर एनडीए की सरकार में उन्हें सहकारिता मंत्री बनाया गया था.

पूर्व मंत्री सुभाष सिंह का निधन: विशेष विमान से पटना आएगा पार्थिव शरीर

गोपालगंज बीजेपी के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह 4ः00 बजे एम्स दिल्ली में उन का देहांत हुआ है. विशेष विमान से उनका पार्थिव शरीर पटना लाया जाएगा. इसके बाद गोपालगंज के हाजीपुर पैतृक गांव में दाह-संस्कार किया जाएगा. सदर विधायक सुभाष सिंह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. सुभाष सिंह के परिवार में उनके अलावा कोई भी व्यक्ति राजनीतिक क्षेत्र में नहीं है.

रिपोर्ट: शक्ति

Share with family and friends: