पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। एक तरफ एनडीए में मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार को बताया जा रहा है तो दूसरी तरफ लालू यादव (Lalu Yadav) तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं। बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृहजिला नालंदा के इस्लामपुर में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा ‘झुकेगा नहीं…’।
दरअसल लालू यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मुझे झुकाने की काफी कोशिश की गई लेकिन मैं नहीं झुका। आप लोगों से भी अपील है कि आप भी मत झुकिए और एकजुट रहते हुए इस सरकार को उखाड़ फेंकिये। तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। लालू यादव के इस बयान पर अब बिहार में सियासत शुरू हो गई है। एक तरफ कांग्रेस लालू यादव के बयान से सहमत नहीं दिखाई दे रही है तो दूसरी तरफ एनडीए ने तंज कसते हुए कहा कि लालू ने अपने बच्चों के लिए इतना कमा दिया है कि उन्हें कुछ और करने की जरुरत ही नहीं है।
अभी तय नहीं हुआ
लालू यादव के तेजस्वी यादव को सीएम बनाये जाने की बात पर पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि सीएम कौन इस पर अभी कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगा क्योंकि यह फैसला हमारी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को लेना है। अभी यह तय नहीं हुआ है कि बिहार में महागठबंधन में सीएम का चेहरा कौन होगा।
बिहार का होगा दुर्भाग्य
वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि लालू यादव को झुकने कौन कह रहा है। उन्होंने जैसा किया है वैसा तो भुगतना ही होगा। उन्हें पहले अपने कर्मों के बारे में बताना चाहिए। भाजपा के प्रवक्ता अरविंद कुमार ने कहा कि यह बिहार का दुर्भाग्य ही होगा कि तेजस्वी बिहार के सीएम बनेंगे। बिहार एक बार फिर से 50 वर्ष पीछे चला जायेगा। राज्य की जनता सब जानती और समझती है इसलिए मुझे नहीं लगता है कि तेजस्वी कभी सीएम बन पाएंगे।
तेजस्वी का ग्रह चल रहा है खराब
भाजपा के सुर में सुर मिलाते हुए जदयू ने भी लालू यादव के बयानों पर तंज कसा और कहा कि अब लालू यादव को आराम करना चाहिए। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे के लिए इतना कमा कर रख दिया है कि वे हमेशा ईडी और सीबीआई से परेशान रहंगे। लालू यादव अगर किसी को सीएम बनाने की बात करते हैं तो उन्हें अब्दुल बारी सिद्दीकी, रामचंद्र पूर्वे को सीएम बनाने की बात करना चाहिए। तेजस्वी यादव का ग्रह 2005 से ही खराब चल रहा है और ऐसे में हमें नहीं लगता है कि तेजस्वी कभी सीएम बन पाएंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Congress का दलित प्रेम सिर्फ भाषणों में है, असल में वही होता है जो कल….
पटना से अंशु झा की रिपोर्ट
Lalu Yadav Lalu Yadav Lalu Yadav Lalu Yadav Lalu Yadav