Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

दूसरे चरण की वोटिंग से पहले निरसा में मतदान कर्मी की मौत

निरसा. दूसरे चरण में मतदान से पहले एक मतदान कर्मी की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वे मतदान से जुड़े कार्य के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे थे। उनकी पहचान 56 वर्षीय कार्तिक घोष के रूप में हुई है। वे झरिया के चासनाला सेल में कार्यरत थे।

निरसा में मतदान कर्मी की मौत

मिली जानकारी अनुसार, चासनाला सेल में कार्यरत कर्मी कार्तिक घोष मतदान की सामग्री कागजात इत्यादि तैयार करवा रहे थे। इसी दौरान अचानक उनके छाती में दर्द उठा। सूत्रों के अनुसार वह पहले से हार्ट की बीमारी के मरीज थे। वहां उनकी स्थिति गंभीर हो गई। अचेत अवस्था में हो गए थे। उनकी स्थिति गंभीर होने की चर्चा के बाद अफरा तफरी का माहौल मच गया।

वहां मौजूद कर्मियों एवं चिकित्सा कर्मियों ने उन्हें निरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद ले जाया जा रहा था। सूत्रों के अनुसार रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। धनबाद में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। संबंधित पदाधिकारी उनके परिजनों से संपर्क कर रहे हैं।

संदीप शर्मा की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...