पूजा सिंघल को चार महीने और रहना होगा जेल में

रांची:पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है.पूजा सिंघल को चार महीने और रहना होगा जेल में रहना पड़ेगा . आईएएस पूजा सिंघल ने बेल पिटीशन के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, कोर्ट ने तत्काल सुनवाई करने के बजाए 25 सितंबर का समय निर्धारित किया है.

इस आधार पर कहा जा रहा है कि आईएएस पूजा सिंघल के बेल पिटीशन पर अब अगले 4 महीने बाद सुनवाई होगी और राहत का रास्ता निकलेगा. बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने उन्हें 11 मई को गिरफ्तार किया था.

अंतरिम जमानत पर वह तीन जनवरी को जेल से बाहर निकली थीं. इसके बाद चार फरवरी को जेल गई. सुप्रीम कोर्ट ने फिर 10 फरवरी को दो महीने की अंतरिम जमानत की सुविधा प्रदान की थी. हाल ही में ईडी कोर्ट ने पूजा सिंघल सहित अन्य पर आरोप गठित किया है. अब इस मामले में सभी के खिलाफ ट्रायल चलेगा.

Share with family and friends: